पूर्वी दिल्ली त्रिलोक पूरी विधान सभा में किया गया पोधारोपन का कार्य


आज जंहा पूरा देश का ध्यान सिर्फ और सिर्फ एक ही जगह लगा है सुशांत सिंह राजपूत की मौत जिसमे सब लोग यही जानना चाहते है सुशांत को मारा गया है या उसने खुदखुशी की लेकिन इसके विपरीत कोरोना  जिससे पूरी दुनिया में कितने लोग मारे गये उसके बारे में बात कोई नही कर  रहा लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है जिन्होंने जबसे कोरोना महामारी के बारे में सुना तबसे लेकर आज तक सिर्फ कोरोना से कैसे बचा जाए सिर्फ उसी को लेकर निस्वार्थ  कार्य कर  रहे है ऐसे ही दिल्ली के त्रिलोकपुरी विधान सभा में रहने वाले असली  कोरोना योद्धा है बालकिशन बाली जो की एक कांग्रेसी नेता के तौर  पर प्रसिद्द है और अपने कुछ सामजिक कार्यकर्ता के साथ   लगातार पोधारोपन व् मास्क वितरण  का कार्य किये जा रहे है जब इस सामाजिक कार्य के  बारे में  प्रथम झलका हिंदी समाचार से संवाद करते हुए बालकिशन बाली  ने बताया की ऐसी भयावक महामारी में जब वह इस तरह का कोई भी कार्य करते है तो वह सिर्फ एक कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर निस्वार्थ भाव से करते है और ऐसा करने से  मेरे मन को बहोत शांति मिलती है और मैं उपरवाले से प्रार्थना करता हूँ की इस भयानक महामारी पूरी दुनिया को जल्द से जल्द छुटकारा मिले