अब कोविड और डेंगू का डबल अटैक हो रहा है। इस समय कोविड ने पूरी दिल्ली में आतंक फैला कर रखा है। कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। कुछ मामले एम्स में आए हैं और बहोत से मामले प्राइवेट अस्पातलों में भी देखे गए हैं। हाल ही में खुद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी कोविड के बाद डेंगू संक्रमित पाए गए थे। और कहीं न कहीं यह दिल्ली वालों के लिए चिंता का विषय है एम्स के अनुसार अब तक इस सीजन में डेंगू के भी कई मरीज एडमिट हो चुके हैं, जिनमें से कई कोरोना महामारी के दौरान आए हैं। इनमें से एक मामले की रिपोर्ट एम्स ने की है, जिसमें कई महिला व् पुरुष भी सामिल है जिनको कोविड के साथ डेंगू भी था। एम्स ने इस मरीज के मैनेजमेंट के बारे में बताया है, जिसमें कहा है कि बीते अगस्त के महीने में एम्स में इमरजेंसी में पहुचे जिसमे कई मरीज फीवर के थे जिनकी प्लेटलेट्स भी काफी कम थी ।जिसकी जांच में कोरोना और डेंगू दोनों की पुष्टि हुई। अब चिंता बात की जब दिल्ली में डेंगू ने भी दस्तक दे दी है तो इसे में में दिल्ली के मालिक अरविन्द केजरीवाल कहा वयस्थ है बालकिशन बाली कांग्रेस नेता उनका कहना है की जब दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी और दिल्ली की स्थिति सामान्य थी तब यही केजरीवाल और इनकी गैंग धरना प्रदर्शन किया करते थे आज जब दिल्ली की स्थिथि इतनी गंभीर है ऐसे में कहा है अरविन्द केजरीवाल और उनका गैंग बालकिशन बाली का कहना है की दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल सरकार और MCD में BJP सरकार दोनों ही इस महामरी को सँभालने में नाकामयाब रही है जनता और कांग्रेस आपकी इस दोहरी निति को बर्दास्त नही करेगी अगर दिल्ली में दोनों सरकारे जल्द से काबू नहीं कर पाई तो कांग्रेस दिल्ली की सडको जन आन्दोलन करेगी
अब दिल्ली झेल दो दो महामारियो का बोझ ऐसे में क्या करेगी दिल्ली सरकार बालकिशन बाली कांग्रेस नेता