प्रथम झलक
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरी दिल्ली रिश्वतखोरी के आरोप में रंगे हाथ पकड़े गए उत्तरी दिल्ली नगर निगम के जूनियर इंजीनियर और मेट उनको हाथों-हाथ निलंबित भी कर दिया गया दोनों पर आरोप है कि सिविल लाइन जोन में कार्यरत यह दोनों कर्मचारी J E अनिल मीणा अपने मेट सोनू के साथ मिलकर एक मकान मालिक से मकान पर लेंटर डालने के एवज में 500 से ₹600 स्क्वायर फीट के हिसाब से रिश्वत मांग रहे थे इस घटना के संबंध में नेता सदन का कहना है कि J E और मेट के खिलाफ सीबीआई द्वारा जांच चल रही है साथ ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है लेकिन क्या यह रिश्वतखोरी उत्तरी दिल्ली में ही चल रही है ? सीबीआई और विभागीय जांच लगातार होनी चाहिए