मीडिया से क्यों नहीं बात करने को तैयार MCD के JE हम आपको बताते है देखे हमारी इस रिपोर्ट में हम से डरते है DC और मेयर ?



 

दीपक जैन नई दिल्ली  :  MCD मे अनधिकृत निर्माण पर मीडिया द्वारा चलाये जा रहे अभियान मे त्रिलोक पुरी क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर M L Meena से मीडिया ने कई बार वहाँ की अनधिकृत एवं अवैध निर्माण की जानकारी के लिये सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन मीना साहब ने कभी भी 1st June से लेकर अगस्त तक कभी फोन नही उठाया आज दिनांक 07.09.2020 को पुलिस स्टेशन मयूर विहार मे अचानक M.L.

Meena हमे मिल गये इनके साथ एक संदेहास्पद व्यक्ति भी मौजूद था जो खुद को भाटी नाम और MCD का बेलदार से सम्बोधित कर रहा था लेकिन वो अपने को MCD के अधिकारियों के साथ अच्छी साँठ गान्ठ का सन्देश दे रहा था ये अधिकारियों की धमकी भी दे रहा है कि मेरे आगे कोई बोलता नही है और उसका कहना था कि क्या कर लेगा निर्मल जैन और मेरे आगे तो डिप्टी कमिशनर भी नही बोलता है और आज़ादी से 5-6 मंजिल की बनाने की बात कर रहा है मीडिया की टीम ने इस बयान का स्टिन्ग ऑपरेशन कर लिया जो ये आप के सामने उपलब्ध है 

    अत: ये आप के जांच का विषय है इस जाँच मे हम आप से ये जानना चाहते हैं कि ये वीडियो मे जो व्यक्ति अपने आप को भाटी बता रहा है ये क्या MCD मे कार्यरत है या फ़र्ज़ी बेलदार है दूसरो को बेवकूफ़ बनाकर खुद को जाली बेलदार बताता है जो Jr.Engr. M.L. Meena के साथ घूमता है आखिर ये किस रूप मे ये MCD मे सबसे परिचित है ये क्या काम करता है किस लिये ये भाटी नाम बता कर अपने को MCD से सम्बन्धित बताता है किस अधिकारी की शह पर ये व्यक्ति M.L. Meena Jr. Engr. के साथ मयूर विहार थाने मे हाज़िर था.

आप दो बाते बताने का कष्ट करें कि : 

1. क्रपया इस व्यक्ति की जाँच कराई जाए कि ये व्यक्ति कौन है और इसका MCD मे इन्जीनियरो के साथ घूमने का क्या मतलब होता है.

2. JR. Engr. M. L. Meena क्या इन लोगो के कहने पर ही नौकरी करते हैं कि 2 महीने तक न आफ़िस मे मिलते हैं न फ़ोन उठाते हैं न क्षेत्र में मिलते हैं

MCD | Brands of the World™ | Download vector logos and logotypes