प्रथम झलक
हिमांशु जैन :- दिल्ली के मालिक द्वारा शादियों में 200 की जगह 50 लोगों के शामिल होने के लिए अचानक लिया गया फैसला अमानवीय दिल्ली के मालिक में दूरदर्शिता और योजना की कमी स्पष्ट दिखाई देती क्योंकि दीपावली से ठीक एक सप्ताह पहले भी अचानक पटाखा बिक्री पर प्रतिबंध से व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ।
दिल्ली सरकार से उन सभी लोगों को मुआवजे की मांग करते हैं, जिन्हें शादियों में अतिथि प्रतिबंध के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ेगा 
अरविन्द सरकार का शादियों में 50 लोगों के शामिल होने के लिए अचानक लिया गया फैसला अमानवीय है, क्योंकि यह न केवल शादी उद्योग को बर्बाद कर देगा, बल्कि कोविड-19 महामारी संकट से प्रभावित शादी के सीजन में इससे संबधित उद्योग के जुड़े लोगों को भारी नुकसान पहुॅचेगा। उन्होंने कहा कि अरविंद सरकार की दूरदर्शिता और योजना की कमी स्पष्ट दिखाई देती क्योंकि दीपावली से ठीक एक सप्ताह पहले अचानक पटाखा बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया, तब तक व्यापारियों को पटाखे स्टॉक करने के लिए लाइसेंस जारी किए जा चुक थे, पटाखा प्रतिबंध के कारण व्यापारी को भारी नुकसान हुआ।