क्या केजरीवाल हिंदुओं के साथ राजनीति कर रहे है त्रिलोक पूरी विधानसभा के विधायक को देखकर ऐसा ही लगता है दोहरे चरित्र के साथ कब तक राजनीति करेगी आम आदमी पार्टी ?

दीपक जैन :- जहाँ दिल्ली के मालिक अरविन्द केजरीवाल दीपावली का पूजन अक्षरधाम पर कर रहे है और वो भी लाइव टेलीकास्ट के साथ ओर दिल्ली वालों से अपील कर रहे है कि दीपावली हमारे साथ ही पूजे वही  दिए हुए पोस्टर में देख सकते है कि त्रिलोक पूरी के विधायक रोहित मेहरौलीया ने सभी त्योहारो पर बधाई कर पोस्टर त्रिलोकपुरी के मैन चौक पर लगवाए लेकिन जब बात दीपावली की आयी और भगवान राम की आयी तो बधाई तो छोड़े उसी चौक पर अपने जमन्दिन की बधाई का बहोत बड़ा होर्डिंग लगवा दिया इसी को देखते हुए जनता को लगता है कि आम आदमी पार्टी का दोहरा चरित्र है